फरीदाबाद के एक स्कूल में लगी भीषण आग, एक ही परिवार की दो बच्चों समेत एक महिला की मौत
दिल्ली: दिल्ली से सटे हरियाणा में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक प्राइवेट स्कूल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । मारे गए लोगों में 2 बच्चे हैं। वही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर सलमान को खूब मिल रहा दर्शकों का प्यार, अब तक कमाए इतने करोड़
बता दें कि फरीदाबाद में आग लगने की शुरुआत आज सुबह कपड़े के गोदाम से हुई। यह गोदाम स्कूल के नीचे ही खुला हुआ था। जिसमें लगी आग ने पूरे स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना फरीदाबाद के दुबुआ कॉलोनी की है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरत की तरह यहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर से पहुंची।