बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, BSF में इतने पदों पर निकली भर्तियां

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, BSF में इतने पदों पर निकली भर्तियां

दिल्ली: बीएसएफ में नौकरी का सपना देख रहे युवावो के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि बीएसएफ ने कान्स्टेबल के 1763 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। इस संबध में गृहमंत्रायल की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी होने वाली है। वही इस अधिसूचना के जारी होने के 30 दिनों के अंदर अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: इस बार नए लुक में नजर आए तैमूर अली खान, अपनी क्यूटनेस से फैंस को बनाया दीवाना

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह १0वीं पास हों। वही इसी के साथ इन पदों के लिए वहीं आवेदन कर सकेंगे जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच होगी। अभ्‍यर्थियों का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड के प्रदर्शन को देखते हुए किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 21,700 रुपये से 69100 रुपये का वेतन दिया जाएगा।उम्‍मीद की जा रही है अधिसूचना 3 फरवरी से 8 फरवरी 2019 के बीच रोजगार समाचार पत्र में जारी किए जाने की उम्‍मीद है।