Zomato – Swiggy Prices: फूड-डिलीवरी ऐप Zomato, Swiggy टेक्निकल समस्याओं की वजह से डाउन, ट्विटर ने मजेदार मीम्स से दिया जवाब | Nation One
Zomato – Swiggy Prices: फूड-ऑर्डर ऐप Zomato और Swiggy आज दोपहर से डाउन हो गए हैं। देखा जाए तो लंच के समय ही ऑर्डर की संख्या बढ़ जाती है लेकिन उसी समय दोनों एप में ग्राहकों को कई तरह की दिक्कते आ रही है।
जिसके तहत कई यूजर सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं।
फूड डिलीवरी ऐप Zomato और Swiggy ने राष्ट्रव्यापी तकनीकी आउटेज की सूचना दी है।
बता दे कि एक यूजर ने लिखा है कि वो ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही ऑर्डर ट्रैक न हो पाने की भी कई लोग शिकायत कर रहे हैं। वहीं जो लोग ऑर्डर देने में सक्षम थे, उनकी डिलीवरी में देरी हुई।
Zomato – Swiggy Prices: गड़बड़ की वजह Amazon Web Services की वजह
जानकारी के अनुसार ये गड़बड़ Amazon Web Services की वजह से दो ऐप के क्रैश होने का कारण है।
जिसके बाद Zomato और Swiggy कुछ ही मिनटों में वापस आ गए। लेकिन इतनी ही देर मे #Zomato और #Swiggy ऑनलाइन ट्रेंड करने लगे और ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
इसे भी पढ़े – Haldirams Viral Video: स्नैक्स पैकेट पर उर्दू भाषा देख कर्मचारियों से उलझ गई TV रिपोर्टर, वीडियो हुआ वायरल | Nation One
जहां एक तरफ लोग अपनी दिक्कत साझा कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे समय मे मीम्स बना रहे थे। केवल इतना ही नही इन मे से कुछ मीम्स तो इतने प्रफुल्लित हैं कि आप हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
आप भी देखिए उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्ट की गई कुछ बेहतरीन प्रतिक्रियाओं और मीम्स को जो जबरदस्त है।