Zomato Q3 Results: तीसरी तिमाही में घाटा हुआ कम, वहीं शेयरों में आई थोड़ी मजबूती | Nation ONE
ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी जोमाटो लिमिटेड ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि दिसंबर तिमाही में घाटा कम होकर 63 करोड़ रुपये रहा है। हालंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 352 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी को 429 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का घाटा कम हुआ है और ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में भी शानदार बढ़त कंपनी ने दर्ज की है। गुरूवार को कंपनी के शेयरों में भी थोड़ी मजबूती आई और ये 0.42 फीसदी बढ़कर 94.60 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं पिछले एक साल में इसकी कीमत करीब 25 फीसदी घटी है.
वहीं जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू तीसरी तिमाही में 84.5 फीसदी बढ़कर और तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये रही। बता दें कि ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज़ के विशेषज्ञों ने कहा था कि टेक कंपनियों में गिरावट के चलते ही जोमैटो का शेयर भी गिरा है।