2 किलो गांजा के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीते कुछ माह से जांजगीर चांपा जिले में नशीली पदार्थों का कारोबार को संगठित तरीके से कई गिरोह के माध्यम से किया जा रहा है। इनके द्वारा तरह-तरह के प्रयास के तहत गांजा तथा नशीली दवाओं का कारोबार को जमकर पाला पोषा जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिला पुलिस भी इनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगी हुई है।

इसी के तहत चांपा थाना प्रभारी राजेश चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक थाना बाराद्वार जांजगीर चांपा के द्वारा संदिग्ध अवस्था में गांजा का तस्करी व कारोबार के तहत माल ठिकाने लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जानकारी होने पर चांपा थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद उक्त युवक को जांजगीर-चांपा के नव निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास घेराबंदी करके पकड़ा गया।

पूछताछ में उक्त युवक के पास 1 किलो 950 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसका खुले बाजार में ₹10000 मूल्य आका जा रहा है। यह युवक मोटरसाइकिल सीजी 11 एजी 4875 हीरो डीलक्स काला रंग के माध्यम से उक्त नशीली पदार्थ को ठिकाने लगाने के गरज से ग्राहक की तलाश में घूमता हुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके खिलाफ धारा 20ख का एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में मादक पदार्थों की तस्करी तथा माल खपाने वालों का कई गिरोह सक्रिय बताया जा रहे है। जिनके द्वारा नशीली पदार्थों को खपाने का तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिस पर जिले के पुलिस विभाग द्वारा मुखवीरों को सक्रिय करके पता शाजी की जा रही है। तथा इनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से इनके बीच हड़कंप मचने लगा है।

 

जांजगीर चांपा से दीपक कुमार यादव की रिपोर्ट