देहरादून : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा स्थित बल्लूपुर चैक चकराता रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी पर उत्तराखंड के हालातों को सरकार और जनता तक पहुंचाने के लिए हाथ में तख्ती लिए हुए प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि आज उत्तराखंड का युवा आत्महत्या करने को मजबूर है, क्योंकि मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार ना तो उत्तराखंड वासियों को और ना ही दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासियों को काम या नौकरी दे पाई। उन्होंने कहा आए दिन समाचार पत्रों के माध्यम से पता चलता है कि उत्तराखंड का बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है, जिसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि कल अल्मोड़ा में महिपाल सिंह ने जिस प्रकार अपने बच्चों को एवं स्वयं जहर पीकर जान दी और उनके बच्चे आज जिंदगी और मौत की लड़ाई को लड़ रहे हैं। इससे एक भयावह स्थिति उत्तराखंड में उत्पन्न हो गई है।
रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि कमजोर नेतृत्व के चलते आम जनता यह मानने लगी है कि त्रिवेंद्र बेरोजगारों का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार द्वारा ऐसे हालात पैदा कर दिए गए हैं की बेरोजगार युवाओं यह जानते हैं की त्रिवेंद्र सरकार किसी को नौकरी नहीं दे सकती।
रविंद्र सिंह आनन्द ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए थे और हर साल 2 करोड बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात की थी। परंतु आज जिनके पास रोजगार है उनका रोजगार भी छिनता दिख रहा है। ऐसे में सरकार युवाओं की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह राज्य की बागडोर ठीक ढंग से नहीं संभाल पा रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में विपिन खन्ना, मुकेश सिंह, शिवनारायण, अक्षय खत्री, मोहन सिंह खालसा, ज्योति, मनोज चैधरी, गुरूमेल सिंह राठौर, ज्ञान सिंह, दलवीर सिंह कलेर ,अमजद राजा, इमरान ,इंदरजीत सिंह, राघव दुआ ,संदीप बिरला, सत्येंद्र सल, सुरेश, वीर सिंह, विशाल, सिद्धार्थ सेवई एवं नवीन सिंह चैहान आदि शामिल थे।