रुड़की में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लिब्बरहेड़ी गांव में दो बहनों के साथ हुई एसिड अटैक की वारदात का खुलासा किया है। साथ ही आरोपी को गरिफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एससपी देहात मणिकांत मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये घटना 20 दिसंबर की है। जब गन्ना चर्खी पर काम करने वाले देवू की दो बेटियां रात को अपनी झोपड़ी में सो रही थी। तभी अचानक आधी रात को एक युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया। हमले में दोनों बुरी तरह से झुलस गई।
वेदू की तहरीर पर पुलिस ने कमरुद्दीन निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलौर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की के बात न करने से नाराज होकर एसिड फेंका था।
दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर जिले की पुलिस ने एक व्यक्ति को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तरस बेचने की कोशिश कर रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइपास पर खड़े एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो किलो चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान उत्तम सिंह पुत्र देव सिंह(56 वर्ष) निवासी गोगिना के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सामा से बागेश्वर चरस बेचने के लिए ला रहा था।