मामूली विवाद में युवक को मौत के घाट उतारा
देहरादून में दो कारों की मामूली टक्कर के बाद विवाद में दून के ट्रांसपोर्टर ने दूसरी कार के चालक पिथौरागढ़ निवासी युवक की छाती में पेचकस घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी ट्रांसपोर्टर को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के कुमौड़ निवासी भूपेश (25) पुत्र कमलेश सिंह महर एक माह पहले तक ट्रांसपोर्टनगर,दून बिजनेस पार्क के एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। वह यहां टर्नर रोड पर किराये पर रहता था। शनिवार देर रात भूपेश अपने दोस्त बृजेश सिंह निवासी कुमरोली, थल व सुनील निवासी कुमौड़ के साथ राजपुर रोड से अपनी कार से लौट रहा था। मंडी तिराहे पर आईएसबीटी की तरफ आ रहे युवा ट्रांसपोर्टर सुमित राठौर निवासी ग्रीनपार्क, पटेलनगर की कार से भूपेश की कार की मामूली टक्कर हो गई।
पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि सुमित अकेला था। भूपेश और उसके साथी सुमित पर भारी पड़े तो उसने कार से पेचकस निकालकर भूपेश की छाती पर दिल के पास वार कर दिया। इस पर भूपेश अचेत हो जमीन पर गिर गया। भूपेश ने उपचार के दौरान महंत इंदिरेश अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार मौके पर छोड़कर भागे सुमित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर साह ने बताया मृतक का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पल भर के गुस्से में दो परिवार तबाह
शनिवार देर रात मंडी चैक पर कार की टक्कर का मामला बड़ा नहीं था। हालांकि दोनों पक्षों में विवाद के बाद जो परिणाम निकला उससे दो परिवार तबाह हो गए। एक परिवार का इकलौता बेटा दुनिया से चला गया तो दूसरे परिवार के बेटे को उसकी हत्या के आरोप में जेल जाना पड़ रहा है। भूपेश एक महीने पहले तक प्राइवेट नौकरी करने के साथ धीरे-धीरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हो रहा था।
वहीं ट्रांसपोर्ट कारोबारी सुमित राठौर कई साल से परिवार की जिम्मेदारी उठाता आ रहा है। उसने हाल में टोयटा कंपनी की महंगी कार बतौर टैक्सी चलाने के लिए खरीदी थी। जिसका अभी पंजीकरण भी नहीं हुआ है। जबकि इससे पहले भी उसके पास टैक्सी में चलाने के लिए कई गाड़ियां हैं।