ईरान में हत्या के जुर्म में युवक को फांसी की सजा, सर्वत्र निंदा | Nation One
तेहरान. ईरान में एक पहलवान (Wrestler) को फांसी की सजा सुनाई गई है. पहलवान पर यह आरोप है कि उसने 2018 में सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति होसिन टोर्कमैन की हत्या कर दी थी. इधर इस फैसले के चलते दुनिया भर में ईरान सरकार की निंदा हो रही है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी निंदा की है. ईरान की मीडिया ने यह जानकारी स्टेट प्रॉसीक्यूटर जनरल काज़म मौसवी के हवाले से दी.
होसिन टोर्कमैन की हत्या का जिम्मेवार माना
कोर्ट ने 27 वर्षीय नवीद अफकारी को अगस्त 2018 को होसिन टोर्कमैन की हत्या के लिए दोषी पाया. उस साल शिराज और ईरान के कई अन्य शहरी केंद्रों में सरकार विरोधी प्रदर्शन किए गए थे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि यह हैरान और परेशान कर देने वाली बात है. आईओसी ने एक बयान में कहा कि हम नवीद अफकारी के परिवार और दोस्तों के साथ हैं.
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- चोरी छिपे फांसी दे देना त्रासदी
हैलंदन स्थित राइट्स ग्रुप एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि चोरी छिपे फांसी दे देना “न्याय की भयावह त्रासदी है जिस पर तत्काल अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता है.” विदेश में प्रकाशित रिपोर्टों में कहा गया है कि अफकारी को टेलीविजन पर प्रसारित बयानों के आधार पर दोषी ठहराया गया था, जिससे उसकी रिहाई के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू हो गए थे.
अफकारी दो भाई भी जेल में हैं बंद
एमनेस्टी ने बार-बार ईरान को संदिग्धों द्वारा “स्वीकारोक्ति” के वीडियो प्रसारित करने से रोकने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि वे “प्रतिवादियों के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं.” न्यायपालिका ने आरोपों से इन्कार किया. एमनेस्टी के अनुसार, अफकारी के दो भाई वाहिद और हबीब अभी भी उसी जेल में हैं, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया था. “पीड़ित परिवार की जिद” पर मौत की सजा सुनाई गई थी.