यूथ कांग्रेस ने जगह-जगह जाकर की सांसद निशंक की तलाश, सांसद प्रतिनिधि ने कहा कांग्रेस की बचकानी हरकत | Nation One
केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को खोजने के लिए आज हरिद्वार यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरी। यही नहीं सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस ने जगह-जगह जाकर हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की तलाश की और उनकी गुमशुदगी के पोस्टर क्षेत्र में जगह-जगह चिपकाए।
यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के अनुसार इस आपदा के समय में भी हरिद्वार के सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र की सुध नहीं ली और ना ही सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कोई योगदान किया है, जिसके चलते यूथ कांग्रेस द्वारा हरिद्वार में उनकी खोज की जा रही है। वही इस मामले में सांसद प्रतिनिधि ने इसे कांग्रेस की बचकानी हरकत बताया है।
हाथो में गुमशुदगी का पोस्टर लिए हरिद्वार की सड़कों पर क्षेत्र के खोए हुए सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को खोजने निकले यूथ कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर का कहना है की यह बड़े दुर्भाग्य की बात है की हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से जो जीत कर गए है जो केंद्र में मंत्री है और हरिद्वार के सांसद उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की कोई चिंता नही है। इस आपदा के कोरोना महामारी के समय मे क्षेत्र के सांसद लापता है और क्षेत्र के लोगो के प्रति उदासीनता बरत रहे है क्षेत्र के लोगो की सांसद ने कोई सुध नही ली है। हरिद्वार सांसद लोगो के हितों का खयाल नही रख रहे है। हरिद्वार के लोगो ने इन्हें चुन कर गलती कर दी है अब लोगो को अपनी गलती में सुधार करना चाहिए।
इस मामले में हरिद्वार यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर का कहना है कि आज हरिद्वार के सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर जगह जगह लगाए है। निशंक दो बारी से हरिद्वार के निशंक सांसद है और इस कोरोना महामारी में सांसद का अता पता नही है। भाजपा और निशंक की कथनी और करनी में फर्क नजर आ रहा है और संसाद ने हमे ऐसा करने पर मजबूर किया है। लोगो की कोई सुध सांसद नही ले रहे है, महामारी की समय हरिद्वार सांसद लापता है। आज भी हमारे द्वारा फूल माला लेकर सांसद को ढूंढा गया मगर वह कहीं नही मिले। इसमे हमारे द्वारा सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। जब हम सांसद के कैम्प कार्यालय पहुचे तो वहां पर भी ताला लगा है और सांसद निशंक हमे कही नही मिले है।
वही इस मामले में जब हमने हरिद्वार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि से बात की तो उनका कहना है कि कांग्रेस को कोई और कार्य नही है। सांसद निशंक केंद्रीय मंत्री है और कोरोना आपदा के इस काल मे केंद्र सरकार और मोदी जी ने उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी है। वह राजस्थान के प्रभारी है वह राजस्थान की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे है। वही केंद्रीय मंत्री लगातार उत्तराखंड के नेताओ और अधिकारियों से संपर्क कर रहे है उनके निर्देशो पर उत्तराखंड मे भाजपा के नेता और पूरी टीम कार्य कर रहे है लोगो की सेवा कर रही है सांसद निशंक बिल्कुल सक्रिय है यह कांग्रेस की बचकानी हरकत है और यह मुद्दाहीन बात है।
कोरोना महामारी के चलते जनता त्रस्त है और लॉकडाउन ने लोगों को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। यूथ कांग्रेस का आरोप है कि ऐसे में भी हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का हाल जानने की कोशिश नहीं की और ना ही उन्होंने क्षेत्र की जनता की कोई सुध ली। यही वजह है कि आज यूथ कांग्रेस क्षेत्र के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को घेरती नजर आई। वही सांसद प्रतिनिधि इसको यूथ कांग्रेस की बचकानी हरकत और मुद्दाहीन बात बताया है इनके अनुसार सांसद निशक पूरी तरह सक्रिय है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट