लड़कियों को आकर्षित करने आतंकी बन रहे कई युवा
श्रीनगर
सुरक्षाबलों के सामने कुछ दिन पहले आत्मसमर्पण करने वाले हिज्बुल आतंकी दानिश ने कई खुलासे किए हैं। दानिश ने बताया कि कई युवाओं ने लड़कियों को आकर्षित करने के लिए आतंक की राह चुनी है। दानिश अहमद ने बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने वाले कई युवा ऐसे हैं जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, लेकिन उनपर संगठन का भारी दबाव है। उन्हें हिज्बुल छोड़ने पर जान से मार डाले जाने की धमकियां मिली हुई हैं।
पूछताछ की रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश को उत्तर कश्मीर के स्थानीय युवकों को आतंक की राह पर लाने का काम सौंपा गया था। आतंकी चाहते थे कि दक्षिण कश्मीर की तरह ही उत्तर कश्मीर में भी आतंक फैले। दानिश ने एक ऐसी बात बताई जो पूछताछ करने वालों के लिए हैरान करने वाली है। उसने बताया कि कई युवा लड़कियों को प्रभावित करने के लिए भी आतंक की राह चुनते हैं। कई स्थानीय लड़कियां ऐसे युवाओं को हीरो का दर्जा देती हैं, क्योंकि वे खुद को रॉबिन हुड की तरह पेश करते हैं। उनका ऐसा करना कई लड़कियों को आकर्षित करता है। दानिश ने बताया कि घाटी में सक्रिय शीर्ष कमांडरों की कई-कई महिला मित्र हैं। पाक आतंकी लश्करे तैयबा का कमांडर अबु दुजाना की भी कई प्रेमिकाएं हैं। (एजेंसी)