Honey Trap : अक्सर आपको सुनने को मिला होगा कि इश्क और हुस्न के जाल में जो फंसा है वो कभी इससे निकल नहीं पाया है. इसी चक्चर में अब तक ना जाने कितने लोग फंस चुके है. अब पुलिस ने ऐसे ही एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है UP के नोएडा मे हुसन के जाल मे फंसाकर युवाओं को कंगाल किये जाने का मामला सामने आया है।
2 लड़कियां और गैंग के कुछ मेंबर भी अरेस्ट हुए है। 10 जून को मुरादाबाद के असदुर्रह्मान के पास रिफा नाम की लड़की की कॉल आती है। मीठी मीठी बाते और फिर मुलाक़ात का वकत मुकर्रर हुआ।
Honey trap : मुलाक़ात के चंद मिनट और?
हैनीट्रैप का मास्टरमाइंड राज चौधरी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपनी दोस्त संजना और साथी भूपेन्द्र, फैजान और राहुल के साथ गोल चक्कर के पास बने बस स्टॉप पर आया और गाड़ी से उतरकर असदुर्रहमान की गाड़ी में बैठ गया और फिर उसी गाड़ी में रिफा और निजाम को भी बैठने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने असदुर्रहमान और उसके दोस्त निजाम को उसी की गाड़ी में बंधक बनाकर डराना धमकाना शुरु कर दिया।
चौधरी का गैंग इन दोनों के साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतर आया। इन लोगों ने फिर असदुर्रहमान से पांच लाख रुपये की मांग की। पैसे ना देने पर लड़की से दोस्ती वाली बात परिवार को बताने और रेप के झूठे केस मे फंसाने की धमकी भी दी. बुरी तरह डरे हुए असदुर्रहमान ने अपनी गाड़ी में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर आरोपियों को दे दिए।
Honey Trap : पहले भी ऐसे ही फंसाया लोगों को
इसके बाद आरोपी पीड़ित को छोड़कर फरार हो गए, पीड़ित ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तकरीबन 20 दिन पहले भी उन्होंने नोएडा के एक फार्म हाउस के पास एक शख्स के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
Report : Bhavna Joshi
Also Read : News : पर्यावरण की जिम्मेदारियों पर एक आह्वान: पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास | Nation One