आप हाथ हिलाते हुए स्टेशन पहुंचिए, रेलवे आपके घर से पहुंचाएंगा सामान | Nation One

नई दिल्लीः अगर आप रेल से सफर कर रहे हैं तो आपको घर से सामान साथ लेकर आने की आवश्यकता नहीं. आप तो हाथ हिलाते हुए स्टेशन पहुंचिए, रेलवे पीछे से आपके घर से सामान स्टेशन तक पहुंचाएगा. रेलवे दीवाली से पहले बैग्स ऑन व्हील्स सेवा (बीओडब्ल्यू एप) की शुरुआत करने वाला है.

इस सेवा के अंतर्गत रेलवे से सामान भेजने के लिए आपको एप पर सिर्फ बुकिंग करनी होगीय बाकी आपके घर से सामान ले जाकर बोगी में चढ़ाने तक का काम रेलवे करेगा. फिलहाल यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर के सात स्टेशनों पर मिलेगी.

उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि यात्रियों के घर, ऑफिस आदि जगह से उसके कोच तक सामान लाने व पहुंचाने की यह सुगम व्यवस्था की गई है. एंड्रॉयड और आई फोन उपयोगकर्ता इस एप का उपयोग कर पाएंगे.

ऐसा करना होगा आवेदन, इन स्टेशनों पर होगी सुविधा

रेलयात्री अपने सामान को अपने घर से रेलवे स्टेशन तक लाने अथवा रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए एप पर आवेदन करेंगे. ठेकेदार एप पर प्राप्त विवरण के अनुसार यात्री का सामान सुरक्षित तरीके से लेकर कोच, घर तक लाने व पहुंचाने का काम करेगा. इसके उचित पैसे लिए जाएंगे.

इसका फायदा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को मिलेगा. यह सुविधा नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाजियाबाद और गुरुग्राम स्टेशन पर होगी.

इसके अलावा जल्द ही घर बैठे आप रेल से पार्सल भी भेज सकेंगे. इसके लिए आपको स्टेशन या रेलवे कार्यालय तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको एक फोन करना होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इसके लिए एक नंबर जारी होगा. फोन पर बुकिंग के बाद घर से स्टेशन पर सामान पहुंचाने, पार्सल वैन में उसे चढ़ाने से लेकर गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी. ग्राहक को सिर्फ वजन व दूरी के मुताबिक किराये का भुगतान करना होगा.