बिना वोटर आईडी कार्ड के भी डाल सकते हैं वोट, बस साथ होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
देहरादून: लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप मतदान केंद्र पर अन्य विकल्पों से अपनी पहचान बताकर अपने प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं। वोटर आईडीकार्ड ना होने पर आप बिजली और पानी के बिल को भी दिखाकर वोट दे सकते हैं। इसके अलावा ऐसे कुल 11 विकल्प हैं, जिन्हें पहचान के रूप में मतदान केंद्र पर पोलिंग अफसर को दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चुनावी प्रचार के अंतिम दिन सहारनपुर-बिजनौर में रैली को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर मतदान को लेकर कुछ गलत बातें भी वायरल हो रही हैं। जनता को इन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस मतदाता का नाम सूची में नहीं है वह वोट नहीं डाल सकता है।जबकि यदि जिसके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। वह अपनी पर्ची और पहचान दर्शाने वाला कोई भी कागजात लेकर मतदान केंद्र में जा सकता है। इनमें बिजली का बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि 11 दस्तावेज शामिल हैं।