लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। बता दें कि लोकभवन में यह बैठ शाम सात बजे प्रस्तावित है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: विगं कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बॉलीवुड स्टार्स ने जताई खुशी, ट्टीट कर बरसाया अपना प्यार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी गोरखपुर के दौरे पर हैं, जहां से वह बिहार जाएंगे। वहां से लौटने पर शाम सात बजे लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे।योगी बिहार के मोतिहारी के एक कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पिछले दो मंगलवार से कैबिनेट बैठक नहीं हो सकी थी इसलिए शनिवार को सचिवालय के अवकाश के दिन बैठक हो रही है।