योगी सरकार ने गांव मजरों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का किया ऐतिहासिक काम | Nation One
रिपोर्ट : अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, चित्रकूट
लोक निर्माण विभाग चित्रकूट द्वारा शासन से स्वीकृत 4 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाली 21 सड़कों का उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि योगी सरकार सभी गांव मजरों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है। ढाई सौ आबादी का कोई भी मजरा संपर्क मार्ग से अछूता नहीं रहेगा।
मंत्री जी ने बताया उनके विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 सड़कों का निर्माण कराया गया है, इनमें ढाई सौ नई सड़के बनाई गई है और डेढ़ सौ सड़कों की मरम्मत कराई गई है।
बताया गया कि 250 नई सड़कों में 50 सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है, 200 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा अभी दो पुलों का भूमि पूजन गुरुवार को किया गया, जिसमें बक्ट्टा बुजुर्ग में गेडुवा नाला में और एक बघवारा में दोनों 6.5 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे।
इसके पहले 18 पुल पुलियों का निर्माण किया गया है। आज जो 21 सड़कों का भूमि पूजन हुआ, इन सड़कों का निर्माण बुंदेलखंड विकास निधि के जिलांश से वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा आज ही मिली, जिनका समेकित रूप से प्रतीकात्मक शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न किया गया है।
इसके बाद दो-तीन दिन के अंदर कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग जो जहां की सड़क है वहां शिलान्यास का पत्थर लगाने का काम करेंगे।
लोक निर्माण राज्यमंत्री ने बताया कि बस स्टैंड को अब चित्रकूट डिपो को भी मंजूरी मिल गई है। बहुत जल्दी वर्कशॉप बन जाएगा और टैंक का निर्माण होगा।
डिपो बन जाने से यहां पर डेढ़ सौ बसों का बेड़ा विभिन्न मार्गों पर चलेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरधुवा में थाना स्वीकृत हुआ है, उसका भवन भी बनाया जा रहा है।
भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री पी आर ओ पुष्पेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता, रामसागर चतुर्वेदी, राकेश केसरवानी, जवाहर सोनी, श्याम गुप्ता, प्रेमलाल बाल्मीकि, अनिल शुक्ला तथा लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता विवेकानंद दंडोतिया, विजय यादव, संजय सिंह, कमल किशोर, वह जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार, निखिल सिंह, रजनीकांत मौर्य, रामबली गिरी, अजीत कुमार, राम मूरत, सरोज कुमार सिंह, मनोज पाल, राजकुमार राजपूत, वरिष्ठ लिपिक वाहिद खान आदि मौजूद रहे।