योगी बोले, कोरोना से यूपी की जनता को बचाने के लिए यमराज से भी भिड़ जाएंगे | Nation One

अमरोहाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र की 24 करोड जनता हमारा परिवार है. इस परिवार के लिए वह कुछ भी करेंगे. कोरोना से उप्र की जनता को बचाने के लिए यमराज से भी भिड़ जाएंगे. कोरोना के सबसे कम रोगी उप्र में है. इसके लिए रोजाना अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं ताकि जनता को कोरोना से बचाया जा सके. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं बन जाती, तब तक लोग दो गज की दूरी का पालन करें. बोले, कोरोना ने चेतन जी को हमसे छीन लिया. विकास और सुरक्षा हमारी गारंटी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार दोपहर गांव रझोहा पहुंचे. यहां से स्व. चेतन चौहान की पत्नी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अमरोहा पवित्र भूमि है। यहां के लोगों पर मां गंगा का आर्शीवाद है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने तिगरी मेले को राजकीय मेला की मान्यता दी. चौधरी चरण सिंह महान नेता बताते हुए कहा कि, चरण सिंह जी के नाम पर लोगों ने राजनीति की. स्व. चेतन चौहान को याद करते हुए सीएम ने कहा कि, चेतनी चौहान ने अमरोहा के विकास के लिए कई सपने देखे थे, अब उनके सपनों को भाजपा सरकार पूरा करेगी.

2017 से पहले अमरोहा से शिकायतें मिलती थीं कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. अब प्रदेश में अमरोहा के ढोलक की थाप गूंज रही है. अपराधी गायब हैं. पुलिस गुंडों को ठोक रही है. मुजफ्फरनगर और कैराना दंगा आप लोग भूले नहीं होंगे. अब सब सुकून से हैं. पहले गुंडे गरीब की संपत्ति पर कब्जा करते थे, अब माफिया की संपत्ति पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय और वंदेमातरम से संबोधन शुरू करते हुए स्व. चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अमरोहा के लोगों को सरकार गंगा एक्सप्रेस वे की सौगात दे रही है. इससे छह घंटे में प्रयागराज पहुंचा जा सकेगा. बोले, 1 लाख 37 हजार युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी दी. 20 लाख अन्य विभागों में नौकरी दी गई है. तीन लाख नौकरियां देने की तैयारी चल रही है। किसान, नौजवान व महिलाओं के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, जो ऐसा करेगा उसकी जगह जेल में होगी. इस मौके पर सीएम प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना नहीं भूले और कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की राजनीति को बदल दिया है. पहले जातिवाद, वंशवाद की राजनीति होती थी, अब गांव किसान, आम आदमी की राजनीति हो रही है. कांग्रेस के समर्थक पहले उप्र में दंगा कराना चाहते थे, अब केरल चले गए हैं.