
योगी सरकार का बड़ा फैसला, निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील करने के निर्देश | Nation One
यूपी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी में अब कोरोना की 70 फीसदी जांच आरटीपीसीआर होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील करने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने अफसरों संग बैठक में निर्देश दिए हैं कि गंभीर मरीजों के लिए डॉक्टर वर्चुअल आईसीयू से संवाद करें। सात ही निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील करें। योगी ने कहा कि जनपदों में अधिकारियों के संक्रमित होने की सूचना शासन को दें।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस अवधि में संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डी. एस. नेगी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन संक्रमित हुए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। सबसे ज्यादा 4,444 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।”
रिपोर्ट : साहिल भारत