एक करोड़ छात्रों के बाद यूपी के 2204 माध्यमिक स्कूलों के प्रिंसिपल्स को टैबलेट देगी योगी सरकार | Nation One
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2204 सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के प्रिंसिपल को टैबलेट देगी। हर स्कूल को प्रति टैबलेट के लिए 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। सरकार के इस टेबलेट वितरण योजना में करीब 2 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
सरकार का मानना है कि स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल को भी समय के साथ टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाया जाए। ज्ञात हो इससे पहले योगी सरकार ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स कर रहे 1 करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटने का ऐलान कर चुकी है।
सरकार चाहती है कि टैबलेट उपलब्ध कराकर स्कूल के प्रिंसिपल को तकनीकी तौर पर मजबूत किया जाए। राज्य में कुल 2285 सरकारी स्कूल हैं, जिसमे से 2204 सरकारी स्कूलों से योजना शुरू की जा रही है।
स्कूल में टैबलेट होने से कई तरह के काम स्कूल स्तर पर ही किये जा सकेंगे। टैबलेट की निरीक्षण की रिपोर्ट, अवस्थापना सुविधाएं और अन्य स्कूल से सम्बंधित कई तरह की जानकारियों का आदान-प्रदान मिनटों में हो सकेगा।
राज्य सरकार द्वारा टैबलेट सिर्फ हाईस्कूल और इंटर के स्कूलों को नहीं दिया जाएगा बल्कि टैबलेट देने का फैसला प्राइमरी शिक्षा में भी किया जा चुका है।
ये टैबलेट 1,59,043 सरकारी स्कूलों, 880 खण्ड शिक्षा अधिकारियों और 4,400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को दिए जाएंगे। इससे न सिर्फ स्कूलों की मॉनिटरिंग करना आसान होगा और शिक्षकों की हाजिरी भी बायोमीट्रिक तरीके हो सकेगी।
टैबलेट में मौजूद डाटा को राज्यस्तर पर देखा जा सकेगा, जिसके लिए क्लाउड आधारित स्टोरेज होगा। बताया जा रहा है कि योजना को मंजूरी दो वर्ष पहले ही मंजूरी मिली थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों खामियों की वजह से टैबलेट की खरीद अभी तक संभव नहीं हो पाई है।