कोरोना काल के दौरान अनाथ हुई युवतियों की शादी करवाएगी योगी सरकार | Nation One

लखनऊ : यूपी सरकार ने कोरोना काल के दौरान अनाथ हुई युवतियों की शादी कराने का फैसला लिया है। जिसकी तारीफ प्रदेश के हर कोने में हो रही हैं। सूबे की सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना से अनाथ हुई युवतियों की शादी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपये जिला प्रोबेशन के माध्यम से दिए जाएंगे।

इसके लिए जनपद में युवतियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। जिनके माता- पिता की कोविड से मौत हो गई है। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

इससे पहले यूपी सरकार ने इनके भरण पोषण, पढ़ाई व चिकित्सा की जिम्मेदारी ली है। अब उत्तरप्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि सीएम बाल सेवा योजना में चयनित ऐसी युवतियां जो बालिग हो रही हैं उनके शादी के लिए सरकार 1 लाख 2 हजार रुपये देगी।

विवाह के लिए निर्धारित डेट को दूल्हे की उम्र 21, दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसमें आवेदन के लिए लाभार्थी व अभिभावक की फोटो सहित पूर्ण आवेदन पत्र, माता पिता या वैध संरक्षक का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा।

विवाह की डेट के 90 दिन पहले से लेकर 90 दिन बाद तक ग्राम पंचायत अधिकारी, BDO या जिला प्रोबेशन विभाग में आवेदन किया जा सकेगा। जनपद में 52 बच्चे योजना का लाभ ले रहे हैं इनमें 27 लड़कियां हैं। इनमें जो बालिग होती जाएंगी उनकी शादी में भी उत्तरप्रदेश सरकार आर्थिक मदद करेगी।