15 अगस्त और रक्षाबंधन पर यूपी वासियों को योगी सरकार दे रही बड़ी सौगात | Nation One
इस साल का स्वतंत्रता दिवस लखनऊ वासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। जी हां, बता दें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड यात्रियों के लिए शुरू हो रहीं एसी इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सौगात देगा। सबसे राहत की बात यह है कि इन एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों को साधारण बस के बराबर ही किराया देना होगा।
बता दें कि 15 अगस्त से यात्री इलेक्ट्रिक बसों से सस्ते सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की घोषणा के बाद मंडलायुक्त की ओर से सस्ते किराए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। शहर में चलने वाली एसी बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपए और अधिकतम किराया 37 रुपए होगा।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक एक साल तक दैनिक यात्रियों से साधारण बसों के बराबर इलेक्ट्रिक बसों में किराया लिया जाएगा, जिससे प्रदूषण मुक्त ई-बसों से ज्यादा से ज्यादा लोग सफर करके सस्ते किराए का लाभ उठा सकें। टिकट मशीन में सस्ते किराये की फीडिंग कर दी गई है। 15 अगस्त की सुबह से मशीनों में दर्ज किराए की दर लागू हो जाएगी।
नया किराया 1 साल के लिए किया गया निर्धारित होगा। नए किराए की दर की बात करें तो 3 किलोमीटर तक 5 रुपए, 6 किलोमीटर तक 11 रुपए, 11 किलोमीटर तक के 16 रुपए लगेंगे। वहीं 15 किलोमीटर तक 21 रुपए, 20 किलोमीटर तक 26 रुपए, 25 किलोमीटर तक 32 रुपए व 25 किलोमीटर से ज्यादा पर 37 रुपए किराया होगा।
वहीं योगी सरकार ने पूरे प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर भी नई सौगातें देने की योजना बनाई है। रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम ने 11,500 बसें चलाने का निर्णय लिया है । इन बसों का संचालन 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा।
इसके साथ ही योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर का ऐलान किया है। सरकार ने इस वर्ष राखी ने मुफ्त सफर के साथ गिफ्ट के तौर पर राखी और मास्क भी देने का ऐलान किया है।