
योगी सरकार ने दिया तोहफा, राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़त | Nation One
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यकर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 11 फ़ीसदी बढ़ोतरी की जाऐगी। वहीं डीए/डीआर 17 फ़ीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर मंजूरी के लिए वित्त विभाग से प्रस्ताव मांगा है। इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर 64 अरब रुपये का सालाना बोझ बढ़ जाएगा। यह निर्णय विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए राज्यकर्मियों को खुश करने के लिए लिया गया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल से महंगाई भत्ते को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में अब लिए गए इस फैसले से राज्यकर्मियों फायदा मिलेगा। राज्यकर्मियों को जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के साथ ही जुलाई से महंगाई भत्ता मिल सकता है। इस फैसले से कुल 15 लाख राज्यकर्मियों को लाभ मिलेगा, वहीं करीब 12 लाख पेंशनर्स को भी डीआर का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं प्रतिनियुक्ति में भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी।
राज्यकर्मियों को मिलने वाली सौगात उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर लगती है। वहीं महंगाई भत्ते में बढ़त होने से राज्यकर्मियों में खुशी की लहर है। दूसरी ओर विपक्षी दल इसे चुनावी दांव मान रहे हैं।
उनका कहना है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। वह 15 लाख राज्यकर्मियों को खुश करके विधानसभा 2022 में जीत के सपने देख रही है।