
Yogi Government : धार्मिक सौहार्द के लिए सीएम योगी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश | Nation One
Yogi Government : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी होने वाले धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर आज टीम 9 की समीक्षा बैठक में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी शोभायात्रा या जुलूस अनुमति के बिना नहीं निकाली जानी चाहिए। ऐसी लापरवाही होने पर प्रत्येक स्तर की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने चौक कोतवाली पहुंचकर शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईद के साथ ही अक्षय तृतीय का त्योहार आने वाला है। सीएम योगी ने जिला और पुलिस प्रशासन की इन त्योहारों के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी ली।
Yogi Government : शोभायात्रा या जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेने की जरूरत
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी शोभायात्रा या जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेने की जरूरत होगी। अगर कोई भी व्यक्ति या धार्मिक संगठन अनुमति लिए बिना शोभायात्रा या जुलूस निकालता है तो प्रत्येक स्तर पर लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर नए लाउडस्पीकर नहीं लगाए जाएं, लेकिन जो लाउडस्पीकर पहले से लगे हैं, वो बजाए जा सकते हैं। इन लाउडस्पीकरों की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। सीएम योगी ने शोभायात्रा और जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करने पर भी रोक लगा दी है।
Yogi Government : किसी को भड़काऊ भाषण देने की इजाजत नहीं
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस तमाम तैयारियों को पुख्ता करें ताकि सभी धर्म के लोग मिलजुलकर इन त्योहारों को मना सकें। शासन अधिकारियों की ली बैठक अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने चौक कोतवाली पहुंचकर शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया भी शामिल रहे।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत सारे निर्देश उत्तर प्रदेश पुलिस, गृह विभाग के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्देश पूरे प्रदेश के लिए हैं ताकि सभी पर्व भव्य तरीके से मना सकें।
उन्होंने कहा कि किसी को भड़काऊ भाषण देने की इजाजत नहीं है। यदि कोई इस तरह के बयान देते हुए पाया जाता है तो नोटिस दिया जाएगा और यदि संबंधित व्यक्ति बयान वापस नहीं लेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुझे और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को निर्देशित किया है कि हम लखनऊ से ही शुरुआत करें। सभी धर्मगुरुओं से वार्ता हो गई है। एडीजी कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने कहा कि ईद और रमज़ान का महीना चल रहा है, उसके संदर्भ में यहां के अधिकारियों ने तैयारियां कर रखी हैं। पूरी फोर्स इन्हें उपलब्ध करा दी गई है।
यह भी पढ़ें : World Earth Day 2022: सुनहरी धरती, आसमान नीला, भारतीयो का है हर ख्वाब रंगीला। जानिए इस पर क्या बोले पीएम मोदी । Nation One