Yogi Government 2.0 : कोरोना संक्रमित कर्मचारियों पर सरकार मेहरबान, मिलेगा एक माह का विशेष अवकाश | Nation One

Yogi Government 2.0

Yogi Government 2.0 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की चौथी लहर को वक्त रहते काबू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत कोविड संक्रमित मिलने पर सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम एक माह तक की कैजुअल लीव दी जाएगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप बना है। मौजूदा हालात देखकर आशंका है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो चौथी लहर तेजी से फैलेगी। ऐसे में सीएम योगी ने सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Yogi Government 2.0 : अधिकतम एक माह तक का अवकाश

सीएम योगी ने नया आदेश भी जारी किया है। इसके तहत अब सरकारी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित मिलने पर अधिकतम एक माह तक का अवकाश दिया जाएगा। अगर कर्मियों के किसी पारिवारिक सदस्य के संक्रमित मिलने पर भी उन्हें 21 दिन की छुट्टी मिलेगी।

वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी में कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आती है और कोरोना के लक्षणों का इलाज चलता है तो भी संबंधित कर्मचारी को एक माह का विशेष अवकाश मिलेगा।

हालांकि इसके लिए संबंधित ब्लड रिपोर्ट व सीटी स्कैन में कोविड-19 संक्रमण पाए जाने का प्रमाणपत्र संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी का होना चाहिए। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित रहने तक की अवधि के लिए अवकाश मिलेगा। इसके लिए कार्यालयाध्यक्ष सक्षम प्राधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें : Delhi Jahangirpuri Violence : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली के हिंसा मामले, NIA से की गई जांच की मांग | Nation One