Yogi Action : उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि अलंकृता परमिशन लिए बिना विदेश चली गई और अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की।
निलंबन पत्र में यह भी कहा गया है कि अलंकृता सिंह अपनी निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ से संबद्ध रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आईपीएस अलंकृता सिंह ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरती है।
Yogi Action : ड्यूटी से गैरहाजिर
अधिकारिक ड्यूटी के बाद ड्यूटी जॉइन नहीं की और अभी भी ड्यूटी से गैरहाजिर रही। उन्होंने विदेश जाने के लिए भी अनुमति नहीं मांगी थी। ऐसे में अलंकृता सिंह को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के नियम 3 द्वारा दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
इस पत्र पर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी का नाम है। बता दें कि अलंकृता सिंह के निलंबन से उन्हें जानने वाले लोग खासे हैरान हैं। उन्हें बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी खास पहचान मिली।
उन्होंने कई बच्चों को प्रेरित किया कि जीवन में कैसे आगे बढ़ा जा सकता है। अनुशासन का जज्बा भी सिखाया, लेकिन अब काम में लापरवाही और उदासीनता बरते जाने के आरोप में निलंबन से सभी हतप्रभ हैं।
यह भी पढ़ें : CM Yogi Visit : तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे CM योगी, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे | Nation One