खटीमा में निशांत आरोग्य योग फिजियोथिरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सालय की ओर से सप्ताह भर तक चलने वाला योग शिविर शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ विधायक पुष्कर सिंह धामी व संस्था की अध्यक्ष डॉ. रचना सिंघल ने किया। शहर के एक होटल में शुक्रवार को शिविर का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विधायक धामी ने कहा कि योग पूरे विश्व को भारत की अमूल्य देन है। आज संपूर्ण विश्व योग से होने वाले लाभ को स्वीकार कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन होने लगा है।
भाग दौड़ भरी जीवन शैली में निरोग रहने के लिए योग एक सशक्त माध्यम
उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जीवन शैली में निरोग रहने के लिए योग एक सशक्त माध्यम है। डॉ. सिंघल ने कहा कि योग व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा का विकास करता है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 21 जून तक झनकट, अमाऊं, मुडेली, आइटीआइ कॉलेज, डिग्री कॉलेज आदि स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर योगाचार्य सुरेश शर्मा, श्यामसुंदर, वरुण अग्रवाल, विमलेश मौर्य, आशुतोष, भावना पांडे, शालू पांडे, संदीप कुमार, श्वेता नेगी, कमल जोशी, गीता देवी, संतोष अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ठाकुर महेंद्र सिंह, अरुण सिंघल, पवन सक्सेना, बीआर अरोड़ा आदि मौजूद थे।