15 जून से राज्यभर में वॉक फॉर योग करेंगे विभाग
देहरादून
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 15 से 20 जून तक योग सप्ताह मनाने के लिए पर्यटन विभाग और आयुष विभाग टीमें बनाएंगे। अलग-अलग दिन में विभागों की टीमें वॉक फॉर योग का आयोजन करेंगे।
मुख्य सचिव रामास्वामी ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 19 व 20 जून को योग दिवस मनाने का पूर्वाभ्यास परेड ग्राउंड में किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 का मुख्य योग कार्यक्रम परेड ग्राउंड में सुबह सात से आठ बजे के बीच होगा। इसकी न्यूनतम अवधि एक घंटे होगी, जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित योगासनों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी देहरादून की देखरेख में निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड कराएंगे।
परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा सेना के जवान, अधिकारी, निजी और शासकीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रांतीय रक्षक दल शामिल होंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि परमार्थ निकेतन, शांतिकुंज, पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय आदि संस्थान भी निर्धारित तिथि से पूर्व योग के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग देंगे। योगाचार्यों के साथ योग प्रशिक्षणार्थी भी इस आयोजन में शामिल होंगे। मंडल, जिला और क्षेत्र स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहां 15 जून से 20 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर योग से संबंधित संस्थाओं, स्थानीय निकायों, व्यापार संघों और स्थानीय जनता का सहयोग लिया जाएगा।