चारधाम यात्रा खोलने को लेकर हुआ यमुनोत्री कूच, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका | Nation One
कोरोना महामारी के चलते हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगाई है। बीते वर्ष आखिरी कुछ माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोल दी गई थी, परंतु इस वर्ष चारधाम यात्रा खोलने को लेकर सरकार अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है।
जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों और व्यापारियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को लोगों ने यमुनोत्री धाम में कूच किया, जिन्हें पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर रोका गया।
यमुना घाटी होटल एसोसिएशन समेत व्यवसायियों ने चारधाम यात्रा को खोलने को लेकर यमुनोत्री धाम की ओर कूच किया, परंतु पुलिस ने जानकी चट्टी में बेरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया।
इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यवसायियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की कमी के चलते अभी तक चारधाम यात्रा का संचालन नहीं हो पाया।
कोरोना काल में ऐसे ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और सरकार के इस रवैए से हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। यमुनोत्री धाम में प्रवेश के लिए रोकने पर होटल व्यवसायियों ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए बीते सोमवार को तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारियों के साथ स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ धाम कूच किया था परंतु बद्रीनाथ पुल के समीप पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग लगाने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई थी।