लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हरिद्वार की सड़कों पर यमराज कहर जारी।
लोगों को समझाने सड़कों पर उतरे यमराज।
लोगो को क्रोध कर घर रहने की दे रहे है नसीहत।
लॉकडाउन को लेकर किया जागरुक।
सोशल डिस्टेंनसिंग को मेंटेंन करने को कहा।
पुलिस ने यमराज के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील।
कोरोना की वजह से पूरे देश में लागू है लॉकडाउन।
यमराज बन पुलिस ने कहा यम है हम यम हैं हम लॉक डाउन का अगर नहीं किया पालन तो निकाल देंगे तुम्हारे दम, यम है हम कोरोना मेरा दूत है और उसको तुमको ले जाने की पूरी छूट है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट