नई दिल्ली
भारत में चीनी हैंडसेट मेकर शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन एमआई मैक्स-2 पेश कर दिया है। कंपनी ने इस सेलफोन का मूल्य 16,999 रुपये रखा है। कंपनी के अनुसार इस सेलफोन को 20 जुलाई से एमआई.कॉम की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से 27 जुलाई से परचेस किया जा सकेगा।
फोन के फीचर्स –
6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 1920 गुणा 1080 का पिक्सेल रेसोलुशन। गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम को सपोर्ट करने वाला यह सेलफोन ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू अवेलेबल है। इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। यूनिबॉडी मेटल डिजाइन के साथ पेश किया गया यह सेलफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर वर्क करता है और साथ ही इसमें एमआईयूआई 8 की स्क्रीन उपलब्ध है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो सोनी आईएमएक्स 386 सेंसर के साथ आता है। इसमें पीडीएएफ और 1.2525यूएम का पिक्सल साइज है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सेलफोन में 5300 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 57 घंटे का टॉकटाइम देती है।