मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दुल्हे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चकराता: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र यहां आए दिन हादसो की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर उस समय हुआ जब एक यूटिलिटी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार शादी के लिए घर जा रहा था। इस दर्दनाक हादसे में दुल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: 1 अगस्त राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका महीने का पहला दिन…
जानकारी के अनुसार किशन (19) पुत्र दलिया निवासी कुनवा की शादी गुरुवार को होनी थी। वह शादी के लिए परिजनों के साथ वाहन में सवार होकर विकासनगर से गांव जा रहा था। वह अकेला ही वाहन के पीछे बने डाले पर सवार था। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई थी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।