World Heart Attack Day : जानिए हार्ट अटैक आने से पहले क्या होते है इसके संकेत

World Heart Attack Day

अत्याधुनिक जीवनशैली, गलत खानपान, मधुमेह व ब्लड प्रेशर के कारण लोग दिल की बीमारियों से पीड़ित होते हैं, यह बात सभी जानते हैं। आज वर्ल्‍ड हार्ट डे पर हार्ट अटैक के संभावित लक्षणों के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। भले हार्ट अटैक कितना भी दबे पांव क्‍यों न आए, उसके कुछ लक्षण पहले से नजर आने लगते हैं।

ज़रूर पढ़ें : समुद्र की लहरों को चीरकर KBC के मंच पर पहुंची जांबाज लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी…

सीने में दर्द : हार्ट अटैक का सबसे पहला लक्षण होता है दिल के करीब सीने में दर्द। यह बाजू, जबड़े और पीठ तक जाता है। ज्‍यादा तनाव से सीने में भारीपन महसूस होता है और खांसी भी आती है। आराम करने से या सॉर्बिट्रेट की गोली लेने से भी इस समस्या में राहत नहीं मिलती है। इस तरह का दर्द आमतौर पर एक घंटे से अधिक समय तक रहता है।

सांस लेने में तकलीफ : आराम करते समय भी घबराहट या घुटन जैसा महसूस करना, हृदयाघात के प्रमुख लक्षणों में से एक होता है। मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है या ऐसा लगता है जैसे उसे सांस लेने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

सांस लेने में तकलीफ

 

दम फूलना और खांसी आना : मरीज की सांस फूलने के साथ ही उसे खांसी भी आती है। उसे झागदार बलगम की भी समस्‍या हो सकती है। इस कफ का रंग गुलाबी हो सकता है या इसमें खून के निशान भी हो सकते हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि मरीज के फेफड़ों से खून आ रहा है। यह हार्ट फेल होने की निशानी है।

आंखों के सामने अंधेरा छा जाना: यह समस्‍या ब्‍लड प्रेशर कम होने या दिल की धड़कन कम होने की वजह से हो सकती है। इसे बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

साइलेंट अटैक : इनमें से कोई भी लक्षण या सभी लक्षण एक साथ हो सकते हैं। इसके बावजूद हार्ट अटैक बिना किसी संकेत के दस्‍तक दे सकता है। यह साइलेंट हार्ट अटैक होता है, जो डायबिटीज के मरीजों और ज्‍यादा उम्र के लोगों में अक्‍सर देखा जाता है।

पसीना आना : हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों में से एक है सीने में दर्द के साथ सामान्‍य से अधिक पसीना आना। मरीज को पहले से कोई परेशानी नहीं होती है और बिना किसी वजह के अचानक उसे पसीना आने लगता है।