महिलाओं को होली पर मिलेगा महिला बैंक का तोहफा
होली पर हरिद्वार जिले में सहकारिता विभाग महिलाओं को महिला बैंक का तोहफा देने जा रहा है। इस बैंक में मैनेजर से लेकर चपरासी तक महिलाएं होंगी। इस बैंक में महिलाएं स्वावलंबी बनने के लिए बेझिझक स्वरोजगार के लिए लोन ले सकेंगी। रुड़की में खुलने जा रहे इस बैंक के लिए सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देहरादून के बाद सहकारिता विभाग हरिद्वार जिले के रुड़की में महिला बैंक खोलने जा रहा है। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत होली में इसका उद्घाटन करेंगे। महिला बैंक की खास बात यह होगी कि इसमें चपरासी से लेकर मैनेजर तक पूरा स्टाफ महिलाएं ही होंगी।
महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना मुख्य उद्देश्य
बैंक में खाता और अन्य सुविधाओं का लाभ कोई भी उठा सकेगा, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है, ताकि बैंक में महिलाएं ही स्टॉफ होने से उनकी बैंकिंग करने की झिझक दूर होने से वह स्वयं बैं¨कग सेवाओं का खुलकर लाभ उठा सकें। जिला सहायक निबंधक मनोज कुमार पुनेठा ने बताया कि बैंक को होली के आसपास ही खोला जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस शासन से उद्घाटन की तिथि तय होनी है।
महिलाओं को बैं¨कग सेवा के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर जिले में एक-एक महिला बैंक खोला जाएगा। हालांकि हरिद्वार से रुड़की के गणेशपुर में दूसरी महिला ब्रांच के लिए भी प्रस्ताव आया है, लेकिन पहले रुड़की के साउथ सिविल लाइंस में एक बैंक का उद्घाटन आने वाले दिनों में ही कर दिया जाएगा।