कटनी में NRC ,NPR, CAA के विरोध में महिलाएं धरने पर
जहां पूरे देशभर में जगह-जगह NRC का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है, उसके चलते आज मध्यप्रदेश के कटनी में भी मुश्लिम बाहुल्य क्षेत्र मिशन चौक के समीप NRC ,NPR और CAA के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठ गयी हैं ।
आज अचानक एक नई तस्वीर खुलकर सामने आई है । जब मुश्लिम महिलाओं का एक बड़ा समूह मिशन चौक के दिलावर मैदान को ही शाहीन बाग की तर्ज पर बना डाला। जहां नई उम्र की लड़कियां ही नहीं बल्कि बुजुर्ग मुश्लिम महिलाओं का भी एक बड़ा समूह विरोध स्वरूप डेरा डाले हुए है और सबसे बेहतरीन नजारा ये है कि इस आंदोलन को सफल बनाने में साथ देने दूसरे समाज की महिलाएं भी पहुंची हैं। उनका कहना है कि ये देश सबका है और हम सब एक है। ये भेदभावपूर्ण वाला कानून है, इसे खत्म करना होगा और हम इन मुश्लिम समाज की महिलाओं के साथ जो कि हमारी बहनें हैं हर समय साथ खड़े है और खड़े रहेंगे।
कटनी से योगेश खरे की रिपोर्ट