विधायक राजकुमार ठुकराल पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगा है। इस बार मामला उनके घर के बाहर का है। किशोर और किशोरी के घर से भागने के बाद हुई पंचायत में विधायक ने किशोर की मां और बहनों से मारपीट करते हुए गालीगलौज की। इसका वीडियो वायरल होते ही मामला शहर में चर्चाओं में आ गया। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही मामले में मुख्यमंत्री ने एसएसपी से रिपोर्ट भी मांगी है।
ट्रांजिट कैंप, शिवनगर निवासी एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी बीते दिनों लापता हो गई थी। इस मामले में उसने इंदिरा कालोनी निवासी एक नाबालिग पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर पुलिस को दी थी। साथ ही किशोर के पिता, मां और बहनों पर भी उसका साथ देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।
पंचायत में आपसी सहमति न होने पर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद
किशोर के पिता रामकिशोर उर्फ श्याम ने बताया कि उन्होंने जैसे-तैसे दोनों को शुक्रवार दोपहर घर बुला लिया था। इसके बाद वे लोग पंचायत के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल के घर चले गए। जहां आपसी सहमति न होने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। रामकिशोर उर्फ श्याम का आरोप है कि पंचायत में विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कुछ भाजपा नेताओं ने उनके नाबालिग पुत्र से मारपीट कर दी। जब बीच बचाव को उनकी पत्नी माला देवी पुत्री पूजा, सोनम और आरती गई तो उनसे भी विधायक राजकुमार ठुकराल ने गालीगलौज कर मारपीट की।
account trading service gaming account marketplace