‘वुमन ऑफ़ इंडिया फेस्टिवल’ के लिए लोगो डिजाइन करने का मौका

नई दिल्ली


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अक्टूबर, 2017 में दिल्ली हाट में होने वाले प्रतिष्ठित ‘वुमन ऑफ़ इंडिया फेस्टिवल’ के लिए लोगो डिजाइन करने की प्रतियोगिता शुरू की है। यह उन डिजायनरों के लिए सुनहरा मौका है जो राष्ट्रीय फलक पर अपनी सृजनात्मकता को सफल होते देखना चाहते हैं।

‘वुमन ऑफ़ इंडिया फेस्टिवल’ में महिलाएं आर्गेनिक उत्पादों का सबसे बड़ा संग्रह पेश करती हैं।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए इस फेस्टिवल को प्रायोजित करेगा। इस फेस्टिवल में लाखों की संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स और खरीदारों के पहुंचने की उम्मीद है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय चाहता है कि इस अहम प्रतियोगिता के लिए खास पहचान वाला लोगो डिजाइन करने में देश के नागरिकों का स्वैच्छिक योगदान हो। इस प्रतियोगिता का विवरण मंत्रालय के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर उपलब्ध है। इसके लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2017 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *