कोविड-19 के फिर उभरने से देश में मुद्रास्फीति का दबाव दोबारा बढ़ सकता है : RBI | Nation One
भारतीय रिजर्व बैंक ने आगाह किया कि कोविड-19 महामारी के फिर उभरने से देश में मुद्रास्फीति का दबाव दोबारा बढ़ सकता है। रिजर्व बैंक ने अपनी आर्थिक रिपोर्ट में कहा है कि समय रहते अगर कोविड-19 पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पाबंदियां काफी समय तक रह सकती है तथा आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के साथ मुद्रास्फीति पर दबाव बढ सकता है।
आरबीआई ने कहा कि महामारी पर नियंत्रण के लिए नियमों का पालन, तेजी से टीकाकरण, अस्पतालों और संबंधित क्षमता बढ़ाने तथा महामारी के बाद की स्थिति पर संकल्पबद्ध होकर ध्यान देकर ही आगे बढ़ा जा सकता है।