3 मई को खत्म होगा लॉकडाउन ? अलग अंदाज में बता रहे है Tik-Tok यूजर्स | Nation One

कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए देश में पहले 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया और फिर इसे आगे बढ़ाकर 3 मई के लिए कर दिया गया। लेकिन क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन हटा लिया जाएगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इस बात पर कई कयास लगाए जा रहे है। 3 मई को लॉकडाउन खुलने को लेकर कोई कह रहा है कि यह धिरे-धिरे खोला जाएगा और कोई कह रहा है कि इसे और बढ़ाया जाएगा। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियों वायरल हो रही है।

टिक-टॉक पर भी 3 मई को लॉकडाउन खुलने को लेकर लोग अलग-अलग तरीके से वीडियो बना कर अपनी क्रिएटिविटि दिखा रहे है। ऐसे में आज कल टिक-टॉक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है। वीडियो में एक लड़का धूप में गेहूं सूखा रहा है जिस पर लिखा है की ‘3 मई को खुलेगा लॉकडाउन’, तभी एक लड़की आकर 3 मई के आगे 0 लगा देती है और 3 मई को 30 मई कर देती है।

Watch Video :-

https://twitter.com/tiktokawesome/status/1253602994370854917

https://twitter.com/Desi_OldMonk/status/1253196080482664450