एक तरफ पत्नी की मौत, तो दूसरी तरफ पति की शराब पार्टी
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक केमिकल कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाईट नोट भी बरामद किया था. जिसके आठ दिन बाद पुलिस मुकदमा दर्ज किया था. अब सामने एक वीडियो आया है जिसमें गौरव सिगरेट पीते और बीयर पीते नजर आ रहा है.
आपको बता दे कि ये वीडियो उस सोसाईटी की है जहां गौरव रहते हैं और वीडियो मृतक महिला की मौत के बाद का है। अब सवाल यही उभरकर कर सामने आता है कि एक तरफ को पत्नी की मौत हो रखी है और दूसरी तरफ ये शराब पार्टी कैसे चल रही है. सच कुछ भी हो लेकिन जिस प्रकार से हत्या के बाद महिला का पति गायब है उससे साफ जाहिर हो सकता है कि मामला कुछ तो गड़बड़ है.
आपको बता दे इस मामले के 11 दिनो के बाद भी पुलिस अभी तक गौरव को नहीं ढूंढ पायी है. इस पूरे मामले पर डांली बिद्रा भी मृतक महिला के पति पर कई आरोप लगा चुकी है. वहीं पूरे मामले पर डोली बिंद्रा ने गौरव के दोस्तो पर भी आरोप लगाये है.
Watch Video :