
Wife For Sale : शख्स ने फेसबुक पर पत्नी की फोटो डाल कर दिया बिकाऊ, वजह जान हो जाओगे हैरान | Nation One
Wife For Sale : पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर नोंकझोंक होती रहती है। लोकिन इन सब के बावजूद दोनों में प्यार बना रहता है। हालांकि, कुछ कपल दिलों में बात को दबा कर रखते हैं। यही आगे चल कर रिश्तों में खटास पैदा करने के लिए काफी होता है।
लेकिन एक प्रैंक्स्टर पति ने मजाक-मस्ती में कुछ ऐसी हरकत की है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। हुआ यूं कि शख्स की पत्नी घर से बाहर छुट्टियों पर गई हुई थी। इस बीच, शख्स ने अपनी पत्नी को बेचने की ठान ली और ऑनलाइन बिक्री के लिए डाल दिया! तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
Wife For Sale : अजीबोगरीब मामला प्यूर्तो रिको के ग्रैन कैनेरिया का
Nypost के मुताबिक, ये अजीबोगरीब मामला प्यूर्तो रिको के ग्रैन कैनेरिया का है। 38 साल के रॉबी मैकमिलन एक प्रैंक्स्टर हैं। वे पिछले 20 साल से पत्नी साराह के साथ आराम की जिंदगी बिता रहे हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। रॉबी की साराह से खूब पटती है।
लेकिन पिछले महीने कुछ ऐसा हुआ कि रॉबी ने पत्नी को बिना बताए उन्हें ऑनलाइन सेल पर डाल दिया। और लिख दिया कि मेरी पत्नी बिकाऊ है, कोई खरीदना चाहे तो बता सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि जब जिंदगी मजे से कट रही थी तो आखिर अप्रैल में ऐसी क्या बात हो गई कि पति ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
Wife For Sale : ‘मेरी पत्नी बिकाऊ है’
दरअसल, रॉबी को अपनी पत्नी साराह से कोई शिकायत नहीं है। लेकिन जब त्योहारी सीजन पर वे घर पर नहीं थी तो रॉबी थोड़े दुखी हो गए। इसके बाद 17 अप्रैल को उन्होंने फेसबुक पर पत्नी की बिक्री का ऐड दे दिया।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘औसत से बेहतर स्थिति में है।’ इसके साथ ही उन्होंने साराह की तारीफ में कई बातें लिखी हैं और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। हालांकि, रॉबी ने कोई ऑफर प्राइस नहीं रखा था।
Wife For Sale : मेरी पत्नी मार्केट में उपलब्ध नहीं है
रॉबी की इस अजीबोगरीब पोस्ट ने कई लोगों का ध्यान खींचा। एक बार ओनर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मेरी पत्नी लाखों में एक है लेकिन फिल्हाल वो मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
दिलचस्प बात ये है कि जब खुद साराह ने इस पोस्ट को देखा, तो वे गुस्सा नहीं हुईं बल्कि अपने पति के प्रैंक को हंसकर टाल दिया। उन्होंने लोगों को जवाब देते हुए लिखा कि रॉबी ऐसी चीजें करते रहते हैं, उन्हें प्रैंक करने का शौक है। हो सकता है कि मेरी याद में उन्हें यह प्रैंक सूझा।
Also Read : Safdarjung Hospital Fire : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग, सामने आई वजह | Nation One