घरेलू विवाद को लेकर पत्नी ने की पति की पिटाई, हुई दर्दनाक मौत

सिंगरौली विन्ध्यनगर एनटीपीसी कर्मी लालजी साहू अपने निवास स्थान नवजीवन बिहार सेक्टर 3 में पूरे परिवार के साथ रहता है जहां छोटी मोटी घरेलू बात विदाद को लेकर उसकी पत्नी ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे लाल जी साहू को गम्भीर चोटे आई। लोगों की मदद से आनन फानन में परियोजना चिकित्साल ले जाया गया जहां चिकित्सों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर विन्ध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां से मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी पत्नी के खिलाफ 302 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। बताया जा रहा कि घरेलू विवाद में मारपीट हुआ था। जिसमे पति की मृत्यु हो गयी। आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

 

सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट