जींद: ना जाने कब तक लड़कियों को अपनी जान किसी ना किसी वजह से देनी पड़ेगी। ना जाने कब दुष्कर्म के मामलों में रोकथाम होगा। ना जाने कब सरकार की नींद खुलेगी…?”
आए दिन देश में दुष्कर्म की खबरे सामने आ ही जाती है, जिसके चलते कुछ लड़कियां सुसाइड करने पर मजबूर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद में सामना आया है,जहां कॉलेज की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले छात्रा ने एक दर्दनाक सुसाइड नोट लिखा है।
ज़रूर पढ़ें : अच्छी खबर : अब जल्द ही देहरादून-हरिद्वार के बीच दौड़ेगी मिनी मेट्रो…
जिसमें उसने लिखा था कि “उसेक कॉलेज के दो लड़के उसे नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे। और इस घिनौने काम में उसके कॉलेज की एक लड़की भी उनका साथ दे रही थी”। और साथ ही लड़की ने सुसाइड नोट पर अपनी मौत का जिम्मेवार तीनों को ठहराया है।
जहर खाने के बाद लड़की को कॉलेज वाले ने आनन फानन में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया,जहां उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।