मॉर्चरी में सुशांत का चेहरा देख रिया ने क्यों कहा था, सॉरी बाबू ? पढ़ें पूरी खबर | Nation One
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशात सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई की टीम इस केस से जुडे कई लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। कभी रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट वायरल होती है तो कभी सुशांत के जानने वाले नए खुलासे करते हैं।
Punjab : Khem Karan में BSF ने 5 Pakistani घुसपैठियों को किया ढेर
हाल ही में फिल्म निर्माता सुरजीत सिंह राठौर ने एक बड़ा खुलासा किया है। सुरजीत ने दावा किया है कि वह 15 जून को रिया चक्रवर्ती को कूपर हॉस्पिटल के शवगृह में लेकर गए थे, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद अभिनेता का शव रखा गया था। उन्होंने बताया कि रिया ने इस दौरान सुशांत के सीने पर हाथ रखकर ‘सॉरी बाबू’ कहा था और फिर रोने लगी थीं।
उन्होंने आगे खुलासा किया कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और उसकी मां भी सुशांत का शव देखना चाहते थे। हालांकि, मुंबई पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। सुरजीत ने बताया कि उसने पुलिस आधिकारी से बात की और इसके बाद वह और रिया सुशांत के शव को देखने के लिए अंदर गए।
Breaking : दिल्ली में घुसे आतंकी! हुआ बड़ा धमाका
सुरजीत सिंह राठौड़ ने आगे बताया, ‘मैंने सुशांत के चेहरे से सफेद कपड़ा हटाया और उसकी गर्दन पर निशान थे। मुझे उस समय संदेह हुआ। जिस समय मैंने कपड़ा हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत की सीने पर रखा और कहा ‘सॉरी बाबू।’ मैंने सोचा वह अब सॉरी क्यों कह रही थी? मैं तब उसे बाहर ले गया क्योंकि वह रोने लगी थी।’
बता दें कि सीबीआई की तरफ से छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्राइम एक्यूज्ड यानी मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती हैं। उनके बाद, भाई शौविक, मां और उनके पिता भी इसमें आरोपी हैं। सुरजीत ने इंटरव्यू में यह दावा भी किया है कि सुशांत को संदीप सिंह ने मारा है जो खुद को एक्टर का बेस्ट फ्रेंड करार देते हैं। उनका कहना है कि 31 जुलाई को उन्होंने बांद्रा के डीएसपी अभिषेक त्रिमुखे से संदीप की शिकायत की थी और उन्होंने संदीप के संदिग्ध बर्ताव की जांच करने की मांग की थी। डीएसपी ने भी उन्हें एक्शन लेने का भरोसा दिलाया था लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं किया।
Russia से पहले भारत बना चूका है Corona Vaccine, पर इस वजह से नहीं उतारा बाजार में
सुरजीत सिंह ने संदीप को लेकर कहा कि संदीप ने ही मुंबई पुलिस से कह कर मुझे हॉस्पिटल से बाहर निकलवाने के लिए कहा था। संदीप ही बड़ी एंबुलेंस में सुशांत के शव को लेकर गया था और उसने पुलिस अधिकारी को थम्सअप का साइन दिया था।
बता दे इससे पहले भी ये बात सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती 15 जून को कूपर अस्पताल पहुंची थी। एक वीडियो में रिया अस्पताल की मोर्चरी में जाती हुई दिखाई दी थी। हालांकि सवाल ये उठ रहा है है कि रिया ने सुशांत के सीने पर हाथ रखकर माफी क्यों मांगी। बहरहाल इस पूरे मामले में फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है। जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद की जा रही है।