अमेरिकी अरबपति मस्क ने क्यों बोला, वह और उनके बच्चे नहीं करेंगे वैक्सीन का इस्तेमाल | Nation One
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने हैरान करने वाला बयान दिया है। मस्क ने कहा है कि वे और उनके बच्चे वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसका कारण उन्होंने उन्होंन इस वायरस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना बताया है। साथ ही कहा है, इससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है।
मस्क का दावा है कि महामारी की वजह से उनकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स में एक दिन भी काम प्रभावित नहीं हुआ। महामारी में स्पेसएक्स ने नासा के एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा। ऐसा कर वह दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी बन चुकी है।
जिसने जन्म लिया है, वह मरेगा ही
न्यूयॉर्क टाइम्स के पॉडकास्ट में स्पेस एक्स, टेस्ला और न्यूरलिंक के संस्थापक मस्क ने कहा कि न तो उन्हें और न ही उनके परिवार को वायरस का रिस्क है। पहले भी मस्क ने अमेरिका समेत दुनियाभर में लगाए लॉकडाउन को लेकर अपनी नाखुशी जताई थी। उनका कहना है कि वायरस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। जब बताया गया कि इसकी वजह से कई लोगों की जानें गई हैं, तो मस्क ने कहा, जिसने जन्म लिया है, वह मरेगा ही।
उनका यह भी कहना है कि लॉकडाउन लगाकर सबको घर पर बैठा देना सही नहीं है, जो रिस्क में है, उन्हें तूफान के गुजर जाने तक क्वारंटाइन किया जाना चाहिए था। सबको घर बिठाने की जरूरत नहीं थी। मस्क ने कहा, अब इस मामले में घबराने की जरूरत नहीं है।