बेटी ने क्यों उतारा पिता को मौत के घाट, पढ़े पूरी खबर
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में सोमवार की सुबह घर के बाहर मिले अधेड़ के शव के मामले में एएसपी ने कोतवाली में मामले का खुलासा किया। बेटी ने मां के साथ मिलकर ही रात में पहले पिता की हत्या की और रात में ही उसके शव को घर के बाहर रख दिया ताकि पुलिस गुमराह हो जाए। पुलिस ने आरोपित मां बेटी को जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में सोमवार की सुबह कृष्णा दोहरे का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला था। पुलिस की शुरूआती जांच में पत्नी बिंदेश्वरी व बेटी बबिता ने पुलिस को बताया था कि कृष्णा शराब के नशे के आदी था। रविवार की रात वह घर से बाहर गया था। इसके बाद घर नहीं लौटे और सोमवार की सुबह उनका शव घर के बाहर पड़ा मिला। पत्नी बिंदेश्वरी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिता की हत्या करने और शव को घर के बाहर फेंके जाने की तहरीर दी थी।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डा.अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस को मां, बेटी की बातों पर पहले ही यकीन नहीं हुआ। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पुलिस को भूसे के ढेर में खून से सना हुआ लोहे का सरिया, कपड़े, तकिया, गद्दा, चादर मिल गए। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से मां बेटी से पूछताछ की तो उन्होंने सारी कहानी बता दी। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने मां बेटी को जेल भेज दिया।
जालौन, उत्तरप्रदेश से महेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट