WHO का बड़ा खुलासा, पिछले महीने Covid-19 से करीब 10,000 लोगों की मौत | Nation One
Covid-19 : संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि छुट्टियों के दौरान लोगों की भीड़-भाड़ और दुनियाभर में फैल रहे वायरस के नए स्वरूप के कारण पिछले महीने संक्रमण के मामले बढ़े।
टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि संक्रमण के कारण दिसंबर में करीब 10,000 लोगों की मौत हुई जबकि करीब 50 देशों में अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा 42 प्रतिशत बढ़ गया। इनमें ज्यादातर यूरोप और अमेरिका से हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ने जिनेवा में अपने मुख्यालय से पत्रकारों से कहा, “हालांकि महामारी के चरम के हिसाब से एक महीने में 10,000 लोगों की मौत का आंकड़ा कम है।” उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि मामले अन्य जगहों पर भी बढ़े हैं जिनकी सूचना नहीं मिली है। उन्होंने सरकारों से निगरानी बनाए रखने और उपचार एवं टीके उपलब्ध कराने की अपील की।
News : देश में नहीं थम रही Corona की रफ्तार, 24 घंटे में आए 797 नए मामले | Nation One
Corona के दो New Variants को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, पढ़ें | Nation One
Covid-19 : कोरोना वायरस के साथ-साथ फ्लू
टेड्रोस ने कहा कि जेएन. 1 स्वरूप अभी दुनिया में वायरस का सबसे प्रमुख स्वरूप बन गया है। यह वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से उत्पन्न हुआ है।
डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कोरोना वायरस के साथ-साथ फ्लू, राइनोवायरस और निमोनिया के कारण दुनिया भर में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि का हवाला दिया।
डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने सलाह दी है कि लोगों को टीका लगवाना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घर के अंदर हवा आने जाने की अच्छी व्यवस्था हो।
Also Read : COVID-19 : पहले जैसी नहीं रहेगी धरती, कोरोना ने दुनिया को बदला | Nation One
NEWS : भारत से पंगा लेना मोइज्जू सरकार को पड़ा भारी, 30% भारतीयों ने कैंसिल की ट्रीप | Nation One