सुशांत सिंह राजपूत मामले में कौन करेगा जांच ? कुछ देर में SC का फैसला | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद भी यह पेंच फंसा हुआ है कि, इस मामले की जांच कौन करेगा। हालांकि आज सुशांत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला सुनाने वाला है।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : CBI करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच
सुशांत की गर्लफ्रेंड और इस केस में तमाम संगीन आरोपों का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए याचिका दी है। ऐसे में आज कोर्ट को यह तय करना है कि मामले की जांच कौन करेगा?
बता दें कि, इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था। जिसके बाद आज 11 बजे कोर्ट अपना फैसला देगा।
यह भी पढ़े : Sushant Singh Rajput Case : क्यों पड़ी CBI जांच ती जरूरत ?
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी। अभी फिलहाल सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है।