व्हाइट हाउस पहुंच ट्रंप ने मास्क उतारा, बोले-कोरोना से न डरें | Nation One
वाशिंगटनः कोरना वायरस का इलाज करा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बीमीर से पूरी तरह ठीक तो नहीं हो पाए हैं पर अस्पताल से व्हाइट हाउस पहुंचकर उन्होंने मास्क उतारकर यह संदेश देने की कोशिश की कि वे पूरी तरह से ठीक हो गए. साथ ही कहा कि, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं जबकि, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके पूरी तरह से ठीक नहीं होने की बात कही है. डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि व्हाइट हाउस में ही उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती रहेगी.
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया था कि वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में तीन रात गुजारने के बाद ट्रंप छुट्टी के लिए आतुर थे.डॉक्टरों की टीम ने पाया कि राष्ट्रपति ट्रंप को वापस घर भेजा जा सकता है और वह वापस जाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं आज शाम 6.30 बजे अस्पताल से निकलूंगा. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है और आप इसे अपने जीवन पर हावी ना होने दें.’ ट्रंप ने उससे पहले ट्विटर पर डाले एक वीडियो संदेश में कहा था कि चुनाव जीतने और अपना काम पूरा करने के लिए उन्हें जल्द लौटना है. राष्ट्रपति ने कहा कि वह वायरस से लड़ रहे हैं और उम्मीद जताई थी कि वह उसे हरा देंगे. उन्होंने कहा था कि उन्हें जो उपचार मिल रहा है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है.
दिल्ली ने बंधाई उम्मीद, रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार
नई दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट फिर से 90 फीसदी के पार हो गया है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1947 मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 2,92,560 हो गए. इन 24 घंटों 32 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 5542 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में इन 24 घंटों में 3588 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 2,63,938 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 35,593 (RT-PCR- 7585, एंटीजन- 28,008) टेस्ट हुए. संक्रमण दर 5.47 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है. रिकवरी रेट 90.21 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 7.88 फीसदी है.दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.89 फीसदी है और सक्रिय मरीजों की संख्या 23,080 है. शहर में होम आइसोलेशन में 13,905 मरीज हैं.