iPhone 15 और 15 Pro में से कौनसा है बेहतर? खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान | Nation One
iPhone 15 : स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 15 सीरीज के साथ एक जोरदार एंट्री ली। एप्पल के इस धमाकेदार एंट्री से लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया।
आईफोन 15 सीरीज में चार मॉडलों को उतारा गया है। इसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है।
हम इस आर्टिकल में आपको आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 vs 15 Pro) मॉडलों में अंतर बताने जा रहे हैं। इससे आपको फोन खरीदने में आसानी हो सकती है। जानिए दोनों में क्या अंतर है।
iPhone 15 की खूबियां
आईफोन 15 सीरीज के बेस मॉडल में वाइब्रेंट कलर और ब्राइट कलर देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट में भी काफी शानदार फीचर्स दिए हैं।
इस फोन में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिवाइस में डॉयनेमिक आइसलैंड फीचर के साथ 48MP का मेन कैमरा दिया गया है।
इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 128GB स्टोरेज के साथ 27वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 79900 रुपये है।
iPhone 15 pro के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो वेरिएंट में टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है। इसमें ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम, नेचुअल टाइटेनियम जैसे हल्के कलर ऑप्शन मिलते हैं।
कहा जा रहा है कि फोन में टाइटेनियम फ्रेम की वजह से हल्के रंगों को चुना गया है। कंपनी ने इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी है।
इस फोन में प्रो मोशन के साथ 5 गुना टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा भी 48MP का है। इसमें भी 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
फोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोन को 27वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 134900 रुपये है।
यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।
Also Read : iPhone 14 Launched : लॉन्च हुआ आईफोन 14, जानें भारत में कितनी है कीमत | Nation One