लोन एप्लिकेशन हुई खारिज तो नाराज शख्स ने फूंक डाला बैंक, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Nation One
कर्नाटक के हावेरी में एक व्यक्ति ने एक बैंक को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि उसे लोन देने से मना कर दिया गया था। यह घटना रविवार की बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैंक में आग लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आपोरी के खिलाफ कगिनेल्ली पुलिस में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आरोपी को लोन की शख्त जरूरत थी। लोन लेने के लिए व्यक्ति बैंक गया।
हालांकि, दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने व्यक्ति को लोन से मना कर दिया। बैंक के द्वारा लोन को मना करने व्यक्ति आग बबूला हो गया और उसने रविवार को बैंक में ही आग लगा दी।